UP में अपराधियों के हौसले बुलंद, लखनऊ में बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे पर बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके सूबे की योगी सरकार सिर्फ बड़े-बड़े दावे करते दिखाई पड़ती है. ताजा मामला यूपी के लखनऊ से सामने आया है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली मारी और फरार हो गए हैं. जानकारी के अनुसार बीजेपी सांसद के बेटे को बदमाशों ने लखनऊ में मड़ियाव क्षेत्र के छठामील चौराहे पर गोली मारी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
लखनऊ, 3 मार्च 2021. उत्तर प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके सूबे की योगी सरकार सिर्फ बड़े-बड़े दावे करते दिखाई पड़ती है. ताजा मामला यूपी के लखनऊ से सामने आया है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली मारी और फरार हो गए हैं. जानकारी के अनुसार बीजेपी सांसद के बेटे को बदमाशों ने लखनऊ में मड़ियाव क्षेत्र के छठामील चौराहे पर गोली मारी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि भाजपा सांसद कौशल किशोर के 30 वर्षीय बेटे को बदमाशों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में आयुष को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि अब आयुष की हालत खतरे से बाहर है. समाचार एजेंसी एएनआई ने भी फायरिंग की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें-Hathras Case: यूपी के हाथरस में दबंगों को नहीं है कानून का खौफ, छेड़छाड़ की शिकायत करने पर अपराधियों ने पीड़िता के पिता को गोलियों से भुना
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि लखनऊ में भाजपा सांसद के बेटे आयुष तड़के सुबह मड़ियांव होकर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान छठा मील के करीब बदमाशों ने फायरिंग की और भाग निकले. अच्छी बात यह रही कि गोली आयुष को छूकर निकल गई. इससे पहले गाजीपुर क्षेत्र में डकैती की घटना सामने आयी थी.