UP Shocker: मेरठ जिले के मेडिकल थाना इलाके के जागृति विहार के पास शुक्रवार दोपहर एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक एक चाय की दुकान चलता था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान ओंकार के रूप में हुई. वह मेरठ के कुटी चौराहा इलाके का रहने वाला था। वह मेडिकल थाना इलाके के जागृति विहार में एक चाय की दुकान चलाता था.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ओंकार की दुकान पर दोपहर को करीब एक बजे दो युवक चाय पीने आए थे। गुटखे के पैसे को लेकर ओंकार और युवकों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान एक युवक ने उन पर नजदीक से गोली चला दी. यह भी पढ़े: UP Shocker: मेरठ में ऑनर किलिंग, 19 वर्षीय युवक की हत्या, लड़की के पिता और भाई गिरफ्तार
बदमाशों ने ओंकार को करीब दो राउंड गोलियां मारी, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
शहर पुलिस अधीक्षक पीयूष सिंह ने बताया कि दो अज्ञात हमलावरों ने दुकानदार ओंकार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. एएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आईओ ने मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.













QuickLY