Saharanpur Shelter Home: सहारनपुर में बाल सुधार गृह के बारे में बड़ा खुलासा, लड़कियों ने लगाया प्रबंधक पर यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

Sexual-Harassment In Saharanpur Child Shelter Home: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बाल सुधार गृह में लड़कियों के उत्पीड़न का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. दरअसल, दो दिन पहले एसडीएम सदर कीर्ति सिंह सुधार गृह का दौरा करने पहुंची. एसडीएम कीर्ति सिंह सुधार गृह में अकेले में जब कुछ लड़कियों से बात कर रही थी. इस दौरान हिम्मत जुटा कर कुछ लड़कियों ने प्रबंधक और अधीक्षिका की प्रताड़ना के बारे में उनसे बताया. लड़कियों ने अपनी शिकायत में बताया कि सुधार गृह में उनके साथ गलात व्यवहार होता और विरोध करने पर उन्हें मारा पीटा जाता है.

पीड़ित लड़कियों की शिकायत के बाद एसडीएम सदर कीर्ति सिंह ने मामले में जांच शुरू की. प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर अधीक्षिका समेत पांच कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. फिलहाल आगे की और जांच चल रही है. लिखित शिकायत में कुछ लड़किओं ने बताया कि उन्हें सुधार गृह में बुलाया जाता है और उनसे गंदी- गंदी बात की जाती है. लड़कियों ने पानी शिकायत में छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है. यह भी पढ़े: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड: CBI की चार्जशीट में हुआ चौकाने वाला खुलासा, ब्लू फिल्म दिखाकर जबरन किया जाता था लड़कियों से बलात्कार

लड़किओं ने पानी अपनी शिकायत में लड़की ने कहा कि प्रबंधक वीपी सिंह ने पिंकी मैडम को बुलाया जो मुझे भंडार कक्ष में ले गई और बहुत मारा. जब इस बात का पता अन्य लड़कियों के चला तो उन्होंने एकजुट होने के बाद हम लोग साहस कर्ट हुए आपसे शिकायत कर रही हूं. अपनी शिकायत में लड़कियों ने गिडगिडाते हुए गुहार लगाईं है कि मैडम प्लीज हम लोगों की मदद करे, क्योंकि प्रबंधक वीपी सिंह सभी लड़कियों की इज्जत से खेलता है.

वहीं लड़कियों की इस शिकायत को लेकर जनकपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जो FIR दर्ज हुई है उसमें डीपी सिंह को नामजद किया गया है. लड़कियों से आपत्तिजनक व्यवहार करना, मारपीट करना और मिलाई के लिए पैसो की डिमांड करना आदि आरोपों में एफआई दर्ज कराई गई है. मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.