सोमवार को फूस की झोपड़ी में आग लगने से उसकी चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना रामपुर बेला गांव की है. मृतक विनय प्रकाश अनुसूचित जाति का था. रविवार को उसने भारत-पाक मैच देखने के बाद भारत की जीत का नाचकर जश्न भी मनाया था. इस बात पर समुदाय के लोगों के साथ उसकी थोड़ी बहस भी हुई थी. सोमवार की सुबह गांववालों ने देखा कि गांव के बाहरी इलाके में बने विनय की झोपड़ी जल चुकी थी. शव पूरी तरह से जल चुका था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी.
गांववालों का दावा है कि उसकी हत्या की गई है और इसका संबंध रविवार देर रात भारत की जीत का जश्न मनाने को लेकर हुए विवाद से है. राज्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग ने घटना का संज्ञान लिया है और प्रतापगढ़ पुलिस को मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है.