UP Road Accident: यूपी के बिजनौर में रोडवेज बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, एक यात्री के मौत, 17 जख्मी
Road Accident (Photo: PTI)

Uttar Pradesh Road Accident: थाना क्षेत्र में मंगलवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और एक ट्रक की भिड़ंत में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि 17 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. बिजनौर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि थाना मंडावर क्षेत्र में मालन नदी पुल पर तेज गति से आ रही रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में बस में सवार तसलीम (65) की मौत हो गयी, जबकि 17 अन्य यात्री घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीएसपी ने कहा, ट्रक और दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी पढ़े: UP Road Accident: यूपी के बाराबंकी में सड़क हादसों में कांवड़िये समेत दो की मौत, चार अन्य घायल

उन्होंने कहा, ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह भेजा गया है। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है