UP Road Accident: पुलिस ने बताया कि शनिवार को थाना कोतवाली क्षेत्र में बाराबंकी-अयोध्या राजमार्ग पर गोविंद रावत (33) अपने साथियों के साथ कांवड़ लेकर आ रहा था तभी लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक ने गोविंद को टक्कर मार दी. गोविंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद साथी कांवड़ियों ने हंगामा किया.मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और स्थिति पर काबू पाया.
वहीं, सफदरगंज थाना क्षेत्र के मौलाबाद गांव के पास बदोसराय मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार कार ने एक वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन चालक राम सिंह (36) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वैन में सवार प्रियांशु (13), राशि (12), कार चालक भीमसेन (35) व सौरव (12) घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भीमसेन की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यह भी पढ़े: Noida Road Accident: तेज रफ्तार कार पलटी, महिला की मौत, पांच घायल
सफदरगंज थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि वैन चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात से विभिन्न मार्गों पर यातायात मार्ग में परिवर्तन किया है और जिले की सीमाओं पर बैरियर लगा दिए हैं.
शिवरात्रि पर्व के मौके पर पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए 18 फरवरी की रात तक इसका पालन पुलिस शुरू कर दिया है. अब गोंडा व बहराइच से आने वाले सभी भारी वाहन अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जायेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)