यूपी: बार-बार फोन की घंटी बजने से नाराज हुए सीएम योगी, कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों को मोबाइल लाने पर लगाया प्रतिबंध
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: लोकसभा का चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) एक्शन मुड में आ गए हैं. शनिवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान मंत्रियो के बार- बार बजने वाले मोबाइल फोन (Mobile) को लेकर उन्होंने एतराज जताया है. इस एतराज के बाद उनकी तरफ से एक आदेश जारी किया है. आदेश के बाद राज्य का कोई भी मंत्री कैबिनेट मीटिंग के दौरान मोबाइल अपने साथ अंदर नहीं ला सकेगा.

मीटिंग में मोबाइल नहीं लाने को लेकर मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय की तरफ से राज्य के सभी मंत्रियों को एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि जब भी आप कैबिनेट मीटिंग के आये. अपने साथ मोबाइल अन्दर ना लाकर बाहर ही जामा करवा दें. मुख्य सचिव के आदेश में मंत्रियों के साथ ही अधिकारियों के लिए भी यही आदेश है. यह भी पढ़े: CM योगी के फ्लीट ड्राइवर पर भड़के मंत्री सतीश महाना, पुलिस वाले ने पैरों पर गिरकर मांगी माफी Video हुआ वायरल

मुख्य सचिव अपने आदेश के साथ कहा है कि नई व्यवस्था में मंत्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए टोकन की व्यवस्था की गई है. इसका जिम्मा सामान्य प्रशासन विभाग को दिया गया है. इसके तहत जब मंत्री मंत्रिपरिषद कक्ष में मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठकों में जाएंगे तो वह मोबाइल फोन टोकन लेकर बाहर जमा कराएंगे. बाद में कक्ष से बाहर निकलने पर टोकन वापस देकर अपना मोबाइल वापस ले सकेंगे.