उत्तर प्रदेश: मिड डे मील में फिर 'घोटाला', 1 लीटर दूध में 1 बाल्टी पानी मिलाकर 85 बच्चों को पिला दिया
यूपी में 1 लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर बच्चों को पिलाया (Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मिड डे मील (Mid-Day Meal) योजना से जुड़ी अनियमितता का एक और मामला सामने आया है. दरअसल, सोनभद्र (Sonbhadra) के कोटा गांव के सलाइबनवा प्राइमरी स्कूल (Salai Banwa Primary School) में मिड डे मील के दौरान बच्चों को दूध (Milk) देते वक्त एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाया गया. पानी मिला यह दूध कुल 85 बच्चों को दिया गया. यह मामला बुधवार का बताया जा रहा है. चौथी क्लास की छात्रा पूजा ने कहा कि हमें पानी मिला दूध दिया गया. इस बीच, असिस्टेंट बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि मैं मामले की जांच कर रहा हूं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि दूध उपलब्ध नहीं था इसलिए उन्हें अथॉरिटी की ओर से निर्देश दिया गया कि दूध में संतुलित मात्रा में पानी मिलाए. मुझे यह भी बताया जा रहा है कि शिक्षक और दूध लेने गए थे, लेकिन इस बीच तस्वीरें खीचीं गईं और उन्हें शेयर किया गया. यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में मिड डे मील घोटाला मामले में 29 के खिलाफ मामला दर्ज, आवंटित अनाज को बाजार में बेचने का लगा आरोप.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश से मिड डे मील से जुड़ी अनियमितता का एक मामला सामने आया था. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया गया था कि मिर्जापुर के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील में बच्चों को नमक के साथ रोटी खाने के लिए दी जा रही है.

यह वीडियो जिले के जमालपुर ब्लाक के सियूर प्राइमरी स्कूल का था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बच्चों को रोटी दे रही थी जबकि दूसरी महिला नमक बांट रही थी. अधिकारियों ने मामले को संभालते हुए दो अध्यापकों को निलंबित कर दिया था.