उत्तर प्रदेश: मिड-डे मील में मिला मरा हुआ चूहा, मुजफ्फरनगर के सरकारी स्कूल के बच्चों की हालत बिगड़ी; एफआईआर दर्ज 
मिड-डे मील में मिला मरा हुआ चूहा और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ. मिड-डे मिल (Mid-Day Meal) के तहत परोसे जाने वाले खाने को लेकर किसी न किसी तरह का विवाद सामने आता रहता है. ताजा मामले ने एक बार फिर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में एक स्कूल की मिड-डे मील में मरा हुआ चूहा मिलने की खबर ने सनसनी फैला दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान खाना खाने वाले 9 स्टूडेंट्स की तबीयत खराब हो गई है. जिसके बाद आनन-फानन में सभी छात्रों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही यह मामला सामने आने के बाद सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (State Basic Education Minister Satish Dwivedi) ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही इस मसले को लेकर सरकार ने भी मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के पंचेड़ा इलाके में स्थित जनता इंटर कॉलेज में मंगलवार को कक्षा-6 के स्टूडेंट्स को मिड डे मील (Mid-Day Meal) योजना के तहत खाना दिया गया था. इस दौरान एक छात्र ने जैसे ही टिपिन खोला उसमे मरा हुआ चूहा निकला. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. वही दूसरी ओर खराब खाना खाने के कारण 9 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है. 

यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश: मिड-डे मील के नाम पर एक और बड़ी लापरवाही, स्कूल के बच्चों को परोसा गया हल्दी-पानी

मिड-डे मील में मिला मरा हुआ चूहा

वही यूपी के मुजफ्फरनगर के जिस स्कूल में यह घटना हुई है, वहां प्राथमिक जांच के बाद खाना सप्लाई करने वाले एनजीओ को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.इसके साथ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए है.इस मामले को लेकर डीएम से रिपोर्ट मांगी गई है.