
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर जिले में कुछ दिन पहले एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के नाम पर बच्चों को नमक के साथ रोटी खाने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना हुई थी. वहीं मिड-डे मील (Mid-Day Meal) को लेकर ही एक ताजा मामला यूपी के सीतापुर (Sitarpur) से आया है. जहां एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील की जगह हल्दी मिला पानी और चावल परोसे जाने का आरोप लगा है. बच्चों को खाने की जगह पर पानी के साथ हल्दी परोसा जा रहा है. इस एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
खबरों के अनुसार यह घटना उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के पिसावां ब्लाक के बिचपरिया गांव का है. जहां एक सरकारी स्कूल में गांव के बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल पर आरोप लगा है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शनिवार को खाने के साथ सब्जी परोसा जाने वाला था. लेकिन बच्चों को सब्जी डाले हल्दी मिला पानी और चावल परोसे गए. जिस खाने को बच्चों को खाने के लिए कहा गया. यह भी पढ़े: मिर्जापुर: मिड डे मील में नमक के साथ रोटी खाते स्कूली बच्चों का VIDEO बनाने वाले पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज, सरकार को बदनाम करने की साजिश का आरोप
वहीं इस वीडियों को वायरल होने के बाद पूरे जिले में बवाल मचा हुआ है. आनन-फानन में शिक्षा से जुड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में लग गए हैं. हालांकि शिक्षा से जुड़े अधिकारी इस बात को मानने से इंकार किया है कि स्कूल के बच्चों को खाने में हल्दी मिला पानी और चावल दिया गया है. वहीं इस वीडियो को लोगों के बीच वायरल होने के बाद स्कूल ने शिक्षकों ने सफाई पेश की है. उनका कहना है कि एक साजिश के तरह यह वीडियो बनाया गया है. जबकि ऐसे कुछ भी नहीं हैं