हैदराबाद: दुनिया में ऐसी कई अजीबोगरीब घटनाएं घटती हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं. ऐसी ही एक घटना तेलंगाना (Telangana) के वारंगल (Warangal) जिले से सामने आई है. जहां एक व्यक्ति चलती ट्रेन से गिरने के बाद गंभीर रूप से जख्मी हो जाता है. पेट फटने से उसकी आंतें तक बाहर निकल आती है. लेकिन इन सब के बावजूद वह हिम्मत नहीं हारता और मदद की आस में नौ किलोमीटर की दूरी तय करता है.
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश का रहने वाला सुनील चौहान (24) सोमवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जाने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस में सवार होता है. लेकिन उप्पल स्टेशन के करीब दुर्घटनावश वह ट्रेन से नीचे गिर जाता है. बताया जा रहा है कि सुनील रात करीब 2 बजे टॉयलेट जाने के लिए उठता है लेकिन गेट खुला होने की वजह से गलती से पटरियों पर गिर पड़ता है. चूंकि अधिकांश यात्री सो रहे थे, इसलिए किसी को सुनील के ट्रेन से गिरने की भनक तक नहीं लगती.
यह भी पढ़े- रेलवे के इस खास इंतजाम से खत्म होगा ट्रेन में सीटों का झगड़ा
टाइम्स ऑफ इंडिया ने जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) इंस्पेक्टर के स्वामी के हवाले से बताया कि 'टॉइलट से निकलते वक्त सुनील वॉश बेसिन के नजदीक रुक गया लेकिन डिब्बे का दरवाजा खुला होने की वजह से वह ट्रेन के बाहर गिर गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया. सुनील के पेट में गंभीर चोट आई और उसकी आंतें बाहर आ गई थी.'
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गिरने के बाद सुनील एक लोहे के पोल से टकरा जाता है जिससे उसका पेट फट जाता है. इसके अलावा उसके शरीर के अन्य हिस्से भी जख्मी हो जाते है. अंधेरा होने के कारण उसका मोबाइल भी खो जाता है. जिस वजह से वह किसी को मदद के लिए फोन भी नहीं कर पाता. अंत में सुनील हिम्मत न हारते हुए घाव को किसी तरह शर्ट से कसकर बांध लेता है. और नौ किलोमीटर दूर हसनपर्थी स्टेशन तक पैदल चलकर जाता है. वहां मौजूद रेल कर्मचारी सुनील को तुरंत अस्पताल पहुंचाते है. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.