लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक शख्स ने ज्यादा दहेज न मिलने से नाराज होकर अपनी गर्भवती पत्नी को बीच सड़क पर तीन तलाक दे दिया. शख्स दहेज को लेकर अक्सर अपनी पत्नी को पीटता था और प्रताड़ित करता था इससे उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति और उसके परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ तीन तलाक अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. देवरिया जिले में करंट लगने से दो कांवड़ियों की मौत, थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित.
कपल की शादी नवंबर 2020 में हुई. महिला का कहना है कि उसके पिता ने शादी के समय अपने ससुराल वालों को अपनी क्षमता से अधिक दहेज दिया था. महिला ने कहा, उसका पति और उसका परिवार लगातार उससे और पैसों की मांग करता था. उसके पति, सास, ननद और अन्य लोगों ने बाद में कुछ और दहेज लिया. इसके बाद भी उन्होंने 2 लाख रुपये और मांगे.
महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उसके पति की दूसरी शादी कराना चाहते थे. महिला में कहा कि ससुराल वालों द्वारा किए शारीरिक और मानसिक शोषण के कारण उसका बच्चा गर्भ में ही मर गया. पुलिस ने कहा मामले की जांच चल रही है और पुलिस सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है.