लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से बकरी (Goat) चोरी का एक मामला सामने आया है. यहां अहिमाने गांव स्थित ब्रह्मजीतपुर में एक युवक को ग्रामीणों ने बकरी चोरी के शक में तालिबानी सजा दी है. ग्रामीणों ने रामकुमार विश्वकर्मा (Ramkumar Vishwakarma) नाम के युवक को बकरी चोरी के शक में उसे पकड़ने के बाद उसे मारा पीटा. जब इससे भी उनका दिल नहीं भरा तो उसे एक पेड़ से उल्टा लटकाकर तालिबानियों की तरह सजा देते हुए उसे लात घूसों से बुरी तरह से पीटा. इस बीच वह मिन्नत का गुहार लगाता रहा. लेकिन गांव वाले उसकी एक भी नहीं सुने और उसे बुरी तरफ से पीटते रहे. उसी दौरान किसी ने युवक को पीटते समय का वीडियो बना लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
युवक का पिटाई का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस मामले में संज्ञान लेते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया हैं. पुलिस के अनुसार घटना बीते हफ्ते गुरुवार को अहिमाने गांव के कुछ लोग रामकुमार विश्वकर्मा नामक युवक को बकरी चोरी के शक में पकड़ने के बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा. जिन्हें हिरासत में लिया गया हैं. यह भी पढ़े: Rajasthan: भीलवाड़ा में बकरी चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को लोगों ने पेड़ से लटकाकर पीटा
घटना को लेकर जिले के एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि पूरे मामले की जांच सीओ को सौंप दी. मामले में दो लोगों की पहचान किये जाने के बाद उन्हें हिरासत में लिए गया है. उनके खिलाफा कार्रवाई की जाएगी.
बकरी चोरी को लेकर ही खबर यूपी के औरैया जिले से हैं. पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार यह गिरोह उनके चोरी के बारे में किसी को शक न हो वे महंगी कार में रात में निकलते थे और बकरी चुराकर वहां से रफू चक्कर हो जाते थे.