सीतापुर (उत्तर प्रदेश), 22 जून : सोशल मीडिया (Social Media) पर एक व्यक्ति द्वारा कुत्ते को पीटने का वीडियो वायरल होने के तीन दिन बाद सीतापुर जिले में एक व्यक्ति पर जानवरों के प्रति क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी रमेश वर्मा को कुत्ते की पिटाई करते हुए देखा गया, जिससे उसका पैर टूट गया. वर्मा को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. सीतापुर के पशु अधिकार कार्यकतार्ओं ने भाजपा सांसद मेनका गांधी और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया जिन्होंने मामला दर्ज किया.
प्राथमिकी में कार्यकर्ता मेराज अहमद ने कहा कि ग्वालमंडी में उनके परिचित तनवीर ने उन्हें घटना के बारे में बताया. तनवीर के मुताबिक वर्मा रोजाना बिना वजह गाय, कुत्ते या बिल्ली को पीटते हैं और कभी-कभी उन्हें मार भी देते हैं. मेराज अहमद ने अपनी प्राथमिकी में कहा, "18 जून की सुबह, आरोपी को एक कुत्ते को डंडे से मारते और उसकी टांगें तोड़ते हुए देखा गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह कुत्ते को बचाया और अस्पताल ले गए." यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर चंदा लेने के आरोप में 5 गिरफ्तार
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमने इस मुद्दे के बारे में भाजपा सांसद मेनका गांधी को सूचित किया. उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सीधे एसएचओ कोतवाली से संपर्क किया." एसएचओ कोतवाली टी.पी. सिंह ने बताया कि पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा, "हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई करेंगे." अधिकारी ने कहा कि कुत्ता सुरक्षित है और उसका पशु अस्पताल में इलाज चल रहा है.