UP: कासगंज में शराब माफिया ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला, 1 कॉन्स्टेबल की मौत, लहूलुहान मिले SI

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफिया ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस ने सब इंस्पेक्टर को खून से लथपथ हालत में पाया. इसके अलावा पुलिस ने एक सिपाही को मृत पाया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) में शराब माफिया (Liquor Mafia) ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया. दरअसल पुलिस की टीम अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस ने सब इंस्पेक्टर को खून से लथपथ हालत में पाया. इसके अलावा पुलिस ने एक सिपाही को मृत पाया. इस घटना के बाद यूपी के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है.

कासगंज में पुलिस अवैध शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई करने गई थी. शराब माफियाओं ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में सिपाही की मौत हो गई है और सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रेटर नोएडा में शराब के नशे में तीन लोगों के बीच हुई मारपीट, एक की मौत.

घटना के बाद से पुलिस जांच में जुट गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. सब इंस्पेक्टर अशोक की हालत गंभीर बनी हुई. पुलिस के आलाधिकारी भी अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Share Now

\