पीलीभीत/उत्तर प्रदेश, 1 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 25 साल की एक महिला पर उसके पति और उसके दो सहयोगियों ने एक धारदार हथियार से हमला कर दिया. पति द्वारा घर से बाहर निकाले जाने के बाद महिला उमरिया गांव में अपने माता-पिता के घर रह रही थी. बुधवार को उसे घसीट कर पास के गन्ने के खेत में ले जाया गया और उस पर हमला किया गया. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
महिला को शुरू में बरखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था बाद में उसे सरकारी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालत बिगड़ती देख अब उसे एक उच्च चिकित्सा सुविधा में भेजा गया है. युवती के पिता ने बताया "दहेज की मांग करते हुए मेरी बेटी को उसके पति ने घर से निकाल दिया था. तब से ही वह हमारे साथ रह रही है."
महिला की शादी तीन साल पहले शाहजहांपुर के पंडरिया गांव के निवासी से हुई थी. बरखेड़ा एसएचओ कमल सिंह यादव ने कहा कि महिला के पति समेत दो नामजद और एक अज्ञात आरोपी पर आईपीसी की धारा 307, 498 ए, 323 के सेक्शन 3,4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.