उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छह जिलाधिकारी समेत 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बुधवार आधी रात के करीब इन तबादलों की घोषणा की गई.
लखनऊ, 28 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने छह जिलाधिकारी समेत 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बुधवार आधी रात के करीब इन तबादलों की घोषणा की गई. यह भी पढ़े: Lakhimpur Kheri scandal: उत्तर प्रदेश पुलिस की शीर्ष अधिकारी का दावा, आशीष मिश्रा की जल्द होगी गिरफ्तारी
आलोक सिंह को उनकी वर्तमान पोस्टिंग सूडा से ललितपुर जिला मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि चंद्र भूषण त्रिपाठी को हमीरपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
मैनपुरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को भी इसी पद पर लखीमपुर खीरी में स्थानांतरित किया गया है. अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि शेषमणि पांडे को अमेठी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. अरुण कुमार को मऊ का जिलाधिकारी बनाया गया है.