Gorakhpur Zoo: गोरखपुर चिड़ियाघर में खुलेगी ओडीओपी प्रोडक्ट बेचने वाली दुकानें, इस साल के अंत तक पूरा हो सकता है CM योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ, 7 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर जिले के चिड़ियाघर (Gorakhpur Zoo) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार गोरखपुर में स्थित इस चिड़ियाघर में ऐसी दुकाने होंगी जहां ओडीओपी प्रोडक्ट (One District, One Product) बेचने वाली दुकानें मौजूद रहेंगी. ओडीओपी यानि वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट.

गोरखपुर जू के निदेशक अंजनी आचार्य ने कहा कि हम जिला प्रशासन और अन्य ओडीओपी योजना के तहत काम करने वाले विभागों के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. यह यूपी की बीजेपी सरकार की उच्च प्राथमिकता वाली परियोजना और सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह प्रोजेक्ट इस साल के अंत या अगले वर्ष की शुरुआत तक पूरा हो सकता है. यह भी पढ़े-CM Yogi Adityanath Orders CBI Probe into Hathras Case: हाथरस केस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए CBI जांच के आदेश

ज्ञात हो कि यूपी सरकार के इस प्रोजेक्ट में पहले से ही देरी हो चुकी है. वैसे यह प्रोजेक्ट इस साल अप्रैल तक पूरा होना था लेकिन यह हो नहीं पाया है. निदेशक का कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता जानवरों को सारी सुविधाएं और अस्पताल पूरा करना है. इन चीजों को पूरा करने के बाद हमें केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) से अनुमति की जरूरत पड़ेगी.

वहीं गोरखपुर के इस चिड़ियाघर में 380 से अधिक जानवरों के लिए घर बनाया गया है. इन्हें लखनऊ-कानपुर, दिल्ली, दार्जिलिंग, मैसूर, जूनागढ़ और इलाहाबाद के चिड़ियाघरों से एक्सचेंज कार्यक्रमों के तहत लाया गया है. बताना चाहते हैं कि गुजरात से शेर लाए गए हैं. जिन्हें यूपी के  इटावा सफारी में रखा गया है.