Uttar Pradesh: दौलत के चक्कर में पिता और सौतेली मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट, ऐसे रची थी साजिश
मां-बाप के लिए सबसे बड़ी दौलत उनकी संतान होती है. अपने बच्चों के लिए मां-बाप अपनी सभी खुशियों को न्योछावर कर देते हैं. लेकिन अगर मां-बाप दौलत की लालच में पड़ जाए और अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतार दें तो क्या होगा. पिता-पुत्र के रिश्ते उस समय तार-तार कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के कासगंज की है. जहां पर एक पिता और सौतली मां ने मिलकर अपने ही बेटे को मार डाला. हत्या की इस घटना के बाद मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारे मां-बाप दोनों ने पुलिस के आगे अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने हत्या कि जो वजह बताई उसे सुनकर हर कोई हैरान है.
कासगंज:- मां-बाप के लिए सबसे बड़ी दौलत उनकी संतान होती है. अपने बच्चों के लिए मां-बाप अपनी सभी खुशियों को न्योछावर कर देते हैं. लेकिन अगर मां-बाप दौलत की लालच में पड़ जाए और अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतार दें तो क्या होगा. पिता-पुत्र के रिश्ते उस समय तार-तार कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के कासगंज की है. जहां पर एक पिता और सौतली मां ने मिलकर अपने ही बेटे को मार डाला. हत्या की इस घटना के बाद मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारे मां-बाप दोनों ने पुलिस के आगे अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने हत्या कि जो वजह बताई उसे सुनकर हर कोई हैरान है.
दरअसल आरोपी पिता राम रतन की पहली पत्नी का निधन हो गया था. जिसके बाद उसने विमला देवी नामक एक महिला से दूसरी शादी की. शादी के कुछ ही दिन बाद प्रॉपर्टी को लेकर पहली पत्नी के बेटे आकाश से अक्सर विवाद होने लगे. दोनों में अक्सर प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा होने लगा. जिसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रच डाली. फिर एक दिन दोनों ने मिलकर आकाश का गला दबाकर मार डाला. उसके बाद आरोपी पिता फरार हो गया. Bihar: बेगुसराय में ज्वेलर के बेटे का अपहरण, 1 करोड़ की फिरौती की मांग.
हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सौतली मां विमला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद फरार आरोपी राम रतन को भी पुलिस ने दबोच लिया. थोड़ी दबिश के बाद दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, घटना की जांच की जा रही है.