Uttar Pradesh: चित्रकूट में भारी बारिश से मं​दाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ा, घाट के किनारे की कई दुकानें नदी में समाई
चित्रकूट में भारी बारिश से मं​दाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ा (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में बरसात (Rain) का क्रम जारी है. बीते बुधवार को भारी बरसात (Heavy Rain) से लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले (Chitrakoot District) में कल रात हुई भारी बारिश के बाद मंदाकिनी नदी (Mandakini River) का जलस्तर बढ़ने से घाट के किनारे स्थित कई दुकानें पानी में डूब गईं. नदी के पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस ने लोगों को नदी के पास न आने के लिए अलर्ट जारी किया है. एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार, 'रामघाट की करीब 100 से 150 दुकानें मंदाकिनी नदी के पानी में डूब गई हैं.'

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब मानसून पूरी तरह से क्रियाशील हो गई है, पछुवा हवाएं चल रही हैं. 15 अगस्त तक पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के प्रबल आसार बने हुए हैं. बीते बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. बारिश का पानी कई लोगों के घरों में घुस गया. वहीं राहगीरों को सड़कों पर पानी भरने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | चित्रकूट में दिल्ली से लौटे प्रवासी मजदूर की घर पहुंचने से चंद कदमों की दूरी पर हुई मौत

वहीं देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Rains Forecast) में भी मौसम के अचानक बदलने से बुधवार रात को जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव की खबर सामने आई है. बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से जरूर राहत मिली है, लेकिन कई जगहों पर पानी भर जाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की खबर सामने आ रही है.

बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली सहित उससे सटे इलाकों में आज भी भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. बरसात के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार की गति थम गई है. बारिश के कारण बिजिबिलिटी पर भी असर पड़ा है जो कि बहुत कम है.