नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के पिता आनंद सिंह बिष्ट (Anand Singh Bisht) के निधन की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 89 वर्षीय आनंद सिंह बिष्ट दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital Delhi) में भर्ती थे, जहां उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली. दरअसल, सीएम योगी (CM Yogi) के पिता की हालत बिगड़ने पर उन्हें बीते 13 अप्रैल को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका लगातार उनका इलाज कर रही थी, लेकिन रविवार शाम अचानक उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें वेटिंलेटर पर रखा गया. एम्स के डॉक्टरों के अनुसार, आनंद सिंह बिष्ट किडनी और लिवर की समस्या (Kidney And Liver Problem) से पीड़ित थे.
किडनी और लिवर की समस्या से पीड़ित आनंद सिंह बिष्ट की रविवार शाम अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा. इसके साथ ही उनका डायलिसिस भी किया गया. दरअसल, जब किडनी के काम करने की क्षमता बेहद कम हो जाती है तो सपोर्ट के लिए मरीज का डायलिसिस किया जाता है.
हालांकि इससे पहले जब उनकी तबियत खराब हुई थी तो उन्हें उत्तराखंड के पौढ़ी जिला स्थित जॉलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता की तबियत बिगड़ी, दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती, किडनी और लिवर की समस्या से हैं पीड़ित
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट उत्तराखंड में बतौर फॉरेस्ट रेंजर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे साल 1991 में इस पद से रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के बाद से वे उत्तराखंड के यमकेश्वर में अपने पैतृक गांव पंचूर में रह रहे थे, जबकि योगी आदित्यनाथ बचपन में ही परिवार को छोड़कर उत्तराखंड से गोरखपुर महंत अवेद्यनाथ के पास आ गए थे.