नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के पिता आनंद सिंह बिष्ट (Anand Singh Bisht) की हालात गंभीर बनी हुई है. दरअसल, तबियत बिगड़ने पर उन्हें बीते 13 अप्रैल को दिल्ली के एम्स अस्पताल (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया था, जहां वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम लगातार उनके इलाज में लगी हुई है, लेकिन रविवार को योगी आदित्यानाथ के पिता की तबियत ज्यादा बिगड़ जाने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. बताया जाता है कि आनंद सिंह बिष्ट किडनी और लिवर की समस्या (Kidney And Liver Problem) से पीड़ित हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, वे एम्स के एबी 8 वार्ड में भर्ती हैं और गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही है.
दरअसल, योगी आदित्यनाथ बचपन में ही अपना परिवार छोड़कर उत्तराखंड से गोरखपुर में महंत अवेद्यनाथ के पास चले आए थे. आगे चलकर योगी आदित्यनाथ ने महंत के रूप में अवेद्यनाथ जी की जगह ली थी, जबकि उनके पिता उत्तराखंड में ही रहते हैं. उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट साल 1991 में उत्तराखंड के फॉरेस्ट रेंजर के पद से रिटायर हुए थे, जिसके बाद से वो अपने गांव में ही रह रहे हैं. वे उत्तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते हैं. यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अफसरों को हिदायत- प्रदेश में कहीं कोई भूखा न रहे
हालांकि सीएम योगी ने रविवार शाम जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक भी की थी. जहां उन्होंने प्रदेश के तमाम जिलाधिकारियों को लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए थे. बहरहाल, प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मुख्यमंत्री के पिता की डायलिसिस भी कराई गई, लेकिन उनकी हालात गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.