Swimming Pool In School: उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों का घर से निकला दूभर हो रहा है. चिलचिलाती गर्मी के बीच स्कूल जाने वाले बच्चे भी कम होते जा रहे हैं. गर्मी के चलते यूपी के कन्नौज के एक सरकारी स्कूल के आये दिन बच्चों की संख्या कम हो रही. जिससे स्कूल के टीचर के साथ ही प्रिंसिपल भी परेशान हो गए. ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल के दिमाग में बच्चों को स्कूल आने के लिए एक देशी आयडिया सूझा. प्रिंसिपल ने बच्चों को स्कूल आने पर उन्हें खुश करने के लिए खाली पड़े एक क्लास रूम में पानी भरकर उसे स्विमिंग पूल बना दिया.
यह स्कूल कनौज के महसौनापुर गांव में हैं. जिस प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल हैं वैभव कुमार है. स्कूल के प्रिंसिप ने बताया कि क्लास रूम में स्वीमिंग पूल खुलने के बाद जो बच्चे स्कूल आ रहे थे वे जाते समय इस स्वीमिंग पूल में मस्ती करके जाते है. एक दो दिन के बाद जब अन्य बच्चे जो स्कूल आना बंद कर दिए. उन्हें भी उसकी खबर लगी. जिससे बाद एक एक करके बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी. यह भी पढ़े: Weather Update: यूपी-बिहार में झुलसाएगी गर्मी, IMD ने ओडिशा, महाराष्ट्र सहित इन राज्यों के लिए जारी किया हीटवेव अलर्ट
देखें वीडियो:
#WATCH | Om Tiwari, Assistant teacher says, " Right now, wheat harvesting is going on and therefore lots of families are not sending the students to school...we went to call them back but we were not getting a proper response so we thought to come up with an innovative idea which… pic.twitter.com/LzriyO4L5u
— ANI (@ANI) May 1, 2024
देखें वीडियो:
#कन्नौज देखिए सरकारी स्कूल की गजब व्यवस्था..
क्लास में पानी भरकर स्विमिंग पूल बनाया गया है.क्योंकि गर्मी के चलते बच्चे स्कूल नही आ रहे थे, #kannauj #news #viralvideo #sirfsuch pic.twitter.com/WZpAg4uNX6
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) April 30, 2024
स्कूल के प्रिंसिपल वैभव कुमार बताया कि उत्तर प्रदेश में बढती गर्मी के चलते हर दिन पारा बढ़ रहा है. जिसके चलते स्कूल में बच्चों की संख्या कम होते गई. जब वे बच्चों के पैरेंट्स से स्कूल ना भेजने की वजह पूछा तो उन्होंने हवाल दिया कि गर्मी ज्यादा है. ऐसे में उनके बच्चे के तबियत ना ख़राब हो जाये. इसलिए स्कूल नहीं भेज रहे हैं. जिसके बाद उनके दिमाग में एक देशी आयडिया आया. स्कूल आने पर उन्होंने एक खाली पड़े क्लास रूम को ही स्वीमिंग पूला बना दिया. जिसके बाद से बच्चों को स्कूल आने की संख्या बढ़ी है.