Uttar Pradesh: आगरा के धरियाई गांव में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, बचाव अभियान जारी
बोरवेल में गिरा बच्चा (Photo Credits: ANI)

आगरा: आगरा के धरियाई गांव में सोमवार को खेलते समय एक 4 साल का बच्चा150 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान जारी है. घटना आगरा ग्रामीण के फतेहाबाद के निबोहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई. स्टेशन हाउस ऑफिसर सूरज प्रसाद ने पीटीआई को बताया कि अब तक बच्चे की हलचल देखी जा सकती है और वह जवाब दे रहा है. उन्होंने कहा, "पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद से बच्चे को बचाने का काम जारी है." यह भी पढ़ें: Rajasthan: जीत गई जिंदगी, 95 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 4 साल के अनिल को सुरक्षित बचाया गया

यहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बच्चा बोरवेल में गिर गया जिसे उसके पिता छोटेलाल ने खोदा था. ग्रामीण ने कहा, "हमने बोरवेल में एक रस्सी डाली थी जिसे बच्चे ने पकड़ा था और वह हमारे सवालों का जवाब दे रहा है. फतेहाबाद पुलिस ने बताया कि बच्चा अभी जिंदा है और हरकत कर रहा है. कैमरे की मदद से उसपर नजर रखी जा रही है."

देखें ट्वीट:

बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है. बचाव दल के कर्मचारी रेस्क्यू आपरेशन में जुटे हुए हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बोरवेल का मुंह काफी संकरा है, जिससे बच्चा दिखाई नहीं दे रहा है और न ही उसे सुनाई दे रहा है.