Uttar Pradesh Blast: अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो की मौत
प्रतिकात्म्तक तस्वीर (Photo Credits File)

चंदौली, (उप्र), 30 दिसम्बर : चंदौली जिले (Chandauli District) के एक निजी अस्पताल के बाहर शुक्रवार को गैस सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई. विस्फोट का असर इतना तेज था कि इससे अस्पताल और आसपास के घरों के शीशे टूट गए और दोनों शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए. विजुअल्स ने उन्हें इलाके में अराजकता के बीच सड़क पर लेटे हुए दिखाया. कई ऑक्सीजन सिलेंडर लदा एक ट्रक भी बीच सड़क पर खड़ा देखा जा सकता है.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मुगलसराय शहर के रवि नगर इलाके में दयाल अस्पताल के बाहर सुबह 9:00 बजे से 9:30 बजे के बीच विस्फोट हुआ, जब अस्पताल के बाहर खड़े एक ट्रक से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारे जा रहे थे. यह भी पढ़ें : Cylinder Blast Video: चंदौली में दर्दनाक हादसा, ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में उड़े चिथड़े, दो लोगों की मौत

घटनास्थल के आसपास काफी भीड़ जमा हो गई और दमकल की गाड़ी भी वहां पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया. मरने वाले दोनों लोग ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनी में काम करते थे. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग और पैकिंग ठीक से हुई या नहीं.