उत्तर प्रदेश दो करोड़ से अधिक कोरोना टेस्टिंग करने वाला देश का पहला राज्य बना
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) 2 करोड़ से अधिक जांच करने वाला पहला राज्य बन गया है.
नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) 2 करोड़ से अधिक जांच करने वाला पहला राज्य बन गया है. इतने टेस्ट और किसी राज्य के द्वारा देश में नहीं किए गए हैं. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 1,66,398 सैंपल्स की जांच की गई. वहीं, प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़, 10 लाख, 28 हजार तीन सौ बारह सैपल्स की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि कोरोना से अब तक कुल 5,22,866 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 94.5 प्रतिशत है. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में 7900 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 325 नए मामले दर्ज किए गए इस अवधि में 29 मरीजों की मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में इस अवधि के दौरान 2,247 मरीज ठीक हुए. UP में पिछले 3 साल में हुआ 3 लाख करोड़ का निवेश: सीएम योगी.
रिकवरी रेट 94.5 फीसदी और मृत्युदर 1.428 प्रतिशत है. प्रदेश में कोरोना के 22 हजार 245 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 10 हजार 450 मरीज होम आइसोलेशन हैं, जबकि 2117 मरीज निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक एप भी लॉन्च किया है. इसके माध्यम से नजदीक के कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर के बारे में पता लगाया जा सकता है.