UP में पिछले 3 साल में हुआ 3 लाख करोड़ का निवेश: सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

गोरखपुर, 5 दिसंबर. देश में एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप कम नहीं हुआ है तो दूसरी तरफ आर्थिक मसले को ध्यान में रखकर केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में निवेश को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा दावा किया है. योगी ने शुक्रवार को गीडा में नए उद्योग भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पिछले तीन साल में हमने यूपी में 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करवाया है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 1989 में गीडा की स्थापना के बाद से यहां कोई भी चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज का भवन नहीं था. लेकिन अब जाकर यह बन गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश में औद्योगिक माहौल बन गया है. उन्होंने कहा कि जहां भारत सहित पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है वहीं इसने हमें टेक्नोलॉजी से जोड़ा है. इस महामारी में हमनें बहुत नई चीजें जानी है. पिछले 3 साल के दौरान सूबे में हमनें तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी सौगात, प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों को मिलेगी सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद एक समय राज्य की प्रति व्यक्ति इनकम देश की तुलना में दो गुना थी. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया कि यह एक तिहाई तक पहुंच गई थी. लेकिन ओडीओपी की नीति से आज लोगों को बहुत फायदा मिला है. आम लोगों को बड़े स्तर पर इससे लोन मुहैया कराया जा रहा है.