लखनऊ, 7 मई: यूपी पुलिस का आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) रविवार को प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों के राज्य भर में 30 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ समेत कुछ अन्य शहरों में छापेमारी चल रही है. यह भी पढ़ें: NGT Fine On UP Govt: एनजीटी ने उप्र आवास एवं विकास परिषद, तीन निजी कंपनियों पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
रिहाई मंच के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शोएब को लखनऊ से जबकि एटीएस की टीमें बहराइच के नजम कमर से पूछताछ कर रही हैं. पीएफआई के संदिग्ध अब्दुल खालिक को भी हिरासत में लिया गया है. परवेज अहमद और रईस अहमद को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है. एटीएस के अनुसार, अब तक पीएफआई के 21 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और 70 लोगों से पूछताछ की जा रही है. आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है.