उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में जहरीली शराब का कहर, 8 की मौत, पुलिस जांच में जुटी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. बाराबंकी (BaraBanki) में जहरीली शराब पीने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मौत का आंकड़ा और बढ़ने के आसार हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने देशी शराब के ठेके से शराब लेकर पी थी. घटना के बाद से इलाके में हाहाकार मचा हुआ है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह घटना जिले के रामनगर (Ramnagar) थानाक्षेत्र के रानीगंज की है. शराब पीने के बाद कई की घर पर मौत हो गई तो कई को अस्पताल ले जाया गया. अभी भी लगभग एक दर्जन लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक परिवार का कहना है कि खाना खाने के बाद सभी ने शराब पी थी. हालांकि, खाने में जहर होने के शक के मद्देनजर भी पुलिस जांच कर रही है. लेकिन खबर यह है कि मौत उन्हीं लोगों की हुई है, जिन्होंने शराब पी थी.

मृतकों में से एक की बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए लाई गई है. मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी कि मामला जहरीली शराब का है या खाने में जहर होने की वजह से मौत हुई है. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है है इसी साल फरवरी मेंसहारनपुर और आसपास के इलाकों में जहरीली शराब से करीब 60 लोगों की मौत हो गई थी.