यूपी: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बुजुर्ग को भेजा 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार का बिल, उपभोक्ता के उड़े होश
बिजली बिल, (फोटो क्रेडिट्स ANI और YouTube)

लखनऊ: हापुड़ के चमरी निवासी को कथित रूप से 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिजली बिल मिला है और इसमें सुधार लाने के लिए शख्स ने बिजली विभाग ऑफिस के बहुत चक्कर लगाए लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. बल्कि अपनी गलती मानने के बजाय बिजली विभाग ने उस गरीब शख्स के घर की बिजली काट दी और कहा कि जब तक बिल नहीं भर देते तब तक बिजली नहीं देंगे. इतनी बड़ी राशि को देखकर शमीम हैरान रह गए. उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क किया, जहां उन्हें कथित तौर पर कनेक्शन को फिर से शुरू करने के लिए बिल का भुगतान करने के लिए कहा गया था.

उन्होंने मीडिया को बताया कि "कोई भी हमारी दलीलों को नहीं सुनता, हम इतनी बड़ी राशि को कैसे जमा करें? जब हम इसके बारे में शिकायत करने गए, तो हमें बताया गया कि जब तक हम बिल का भुगतान नहीं करते, वे हमारे बिजली कनेक्शन को फिर से शुरू नहीं करेंगे." उन्होंने बताया कि मैं रोजाना बिजली विभाग के चक्कर काट रहा हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग चाहता है कि मैं पूरे हापुड़ के बिल का भुगतान कर दूं. हम सिर्फ पंखा और लाइट का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में इतनी बिजली कैसे आ सकती है? हम बहुत गरीब हैं इतनी बड़ी राशि का भुगतान कैसे कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: 8 लाख 64 हजार का बिजली बिल देख सब्जी बेचने वाले ने की आत्महत्या

राम शरण नाम के असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजिनियर ने इस बात को स्वीकार किया है कि यह कुछ तकनीकी खराबी के कारण है और इसे ठीक किया जाएगा. राम शरण ने कहा, 'अगर वे हमें बिल मुहैया कराते हैं तो हम सिस्टम में तकनीकी सुधार के बाद उन्हें नया अपडेटेड बिल जारी करेंगे. यह कोई बड़ी बात नहीं है, ऐसी तकनीकी खामियां होती रहती हैं.