Uttar Pradesh: मेरठ में शराब अधिक पीने से 50 वर्षीय शख्स की मौत, मृतक राजस्थान का निवासी था

मृतक की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी राम कुमार शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस को उसकी कार उस कॉलेज से करीब पांच किलोमीटर दूर मिली, जहां वह असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करता था.

Death Representative (Photo Credit: Unsplash)

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 14 मार्च: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर कार में अधिक शराब पीने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी राम कुमार शर्मा (Ram Kumar Sharma) के रूप में हुई है. पुलिस को उसकी कार उस कॉलेज से करीब पांच किलोमीटर दूर मिली, जहां वह असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करता था. उनकी कार से शराब की एक बोतल भी मिली. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि शर्मा की मौत ज्यादा शराब पीने से हुई है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: कौशांबी में एक युवती ने अपने पति को घर के आंगन में दफनाया, पत्नी बोली- उनसे किये वादे को पूरा कर रही हूँ

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा. आर.के. जानी थाने के थाना प्रभारी कंबोज ने कहा, ''मृतक की पत्नी निवेदिता शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित राजस्थान में रहती है। शनिवार को उनका फोन बंद आ रहा था. संदेह होने पर उसने पुलिस को सूचित किया. उन्होंने कहा, जांच के दौरान, हमने पाया कि उसने सरधना फ्लाईओवर के पास अपनी कार खड़ी की थी। बाद में रविवार को बागपत फ्लाईओवर के पास शराब की दुकान से शराब खरीदते और पीते हुए शर्मा की सीसीटीवी फुटेज मिली.

Share Now

\