लखीमपुर खीरी, 1 नवंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन इलाके में शनिवार दोपहर कक्षा के बाद लापता हुई तीन स्कूली छात्राएं दिल्ली में मिली हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय ढुल ने सोमवार को कहा कि लड़कियां एक ही स्कूल में पढ़ती हैं और किसान परिवारों की हैं. उन्होंने कहा, "लड़कियां अपनी साइकिल पर सुबह करीब 9.15 बजे एक साथ स्कूल के लिए निकलीं और बाद में लापता हो गईं. यह भी पढ़े: UP Shocker: लखनऊ में खूनी खेल, शादी समारोह में शामिल होने आये व्यक्ति को 6 लोगों ने चाकू मारकर की हत्या
हमने सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं, जिसमें लड़कियों को अपनी साइकिल खड़ी करते हुए और बस में चढ़ते हुए दिखाया गया है. वे बाद में एक जगह पर पहुंची जहां उन्होंने एक ई-रिक्शा लिया और किसी शख्स से मिली. हमने दिल्ली में लड़कियों का पता लगाने में कामयाबी हासिल की है. वे सुरक्षित हैं और उन्हें वापस लाया गया है."उन्होंने कहा कि शुरुआती पूछताछ के दौरान लड़कियों ने बताया कि वे छोटी-छोटी बातों को लेकर अपने माता-पिता से परेशान थीं और घर से निकल गई थीं.
पुलिस ने लापता लड़कियों की तस्वीरों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रसारित किया और उन्हें खोजने के लिए चार टीमों का गठन किया था. तीनों लड़कियों की उम्र 15 साल होने के कारण अपहरण के लिए आईपीसी की धारा के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. छात्राएं अपने स्कूल बैग में कपड़े रख कर ले गई थीं. इस साल की शुरुआत में, खीरी के तीन दोस्त लापता हो गए थे और बाद में उन्हें उत्तराखंड में 'छुट्टियां' मनाते हुए पाया गया था.