UP Shocker: लखनऊ में खूनी खेल, शादी समारोह में शामिल होने आये  व्यक्ति को 6 लोगों ने चाकू मारकर की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ जिले (Lucknow) में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह के दौरान पुरानी रंजिश के चलते एक शख्स की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान तौफीक के रूप में हुई है. वह हसनगंज के शिवनगर (Shivnagar) का रहने वाला है. तौफीक अपनी बहन गौसिया और दोस्त सोनू के साथ इरफान नाम के एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गए थे. शादी समारोह का आयोजन शिव नगर के बप्पा लॉन (Bappa Lawn) में किया गया था. यह भी पढ़े: Murder In Varanasi: यूपी में पिता के मौत का 28 साल बाद बेटे ने लिए बदला, चाचा की हत्या कर बन गया कातिल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों को भी शादी समारोह में न्योता था.  ऐसे में जब वे शादी के हाल में पहुंचे और आरोपियों ने तौफीक को देखने के बाद उसे चारों तरफ से घेर लिया और चाकू से मारकर हत्या कर दी. माने पहले से ही उन्हें मालूम था कि तौफीक शादी में आने वाला हैं. वारदात के बाद आरोपियों की पहचान जलील और उसके पांच बेटों इस्माइल, जाकिर अहमद, जफर खान, मोहम्मद अहमद और राजू के रूप में हुई है. ये सभी हसनगंज के बड़ी पकारिया के रहने वाले हैं

वारदात के बाद तौफीक को खून से लथपथ अवस्था में लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तौफीक के बड़े भाई तहजीब ने मीडिया के बातचीत में बताया कि उसकी वजह गौसिया और उसका एक दोस्त उसके भाई को चाकू मरते हुए देखा. तहजीब के अनुसार जलील और उसके पांच बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी फरार चल रहे हैं. पुलिस जिनकी तलाश कर रही हैं.