उत्तर प्रदेश: हापुड में दो मजदूरों को रेलवे फाटक के पास जमीन पर रोल करवाते दिखे 2 पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो पुलिसकर्मी दो मजदूरों को रेलवे फाटक के पास जमीन पर लेटाकर रोल करवाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वो इन मजदूरों पर लाठी बरसाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ, तब जाकर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई है.
हापुड़: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) ने देश के विभिन्न राज्यों में मेहनत-मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले लाखों मजदूरों (Migrant Labourars) के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. संकट की इस घड़ी में कई परेशानियों का सामना करते हुए लगातार मजदूर अपने घरों की ओर पलायन (Migration) कर रहे हैं. आसमान से बरसती आग, लू की थपेड़ों की मार झेलकर, भूख और प्यास से तड़पते हुए प्रवासी मजदूर अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का रास्ता पैदल चलकर तय कर रहे हैं. इस बीच रास्ते में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है. इस बीच प्रवासी मजदूरों के साथ पुलिस (Police) की बेरहमी की कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.
कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो पुलिसकर्मी (Police Personnel) दो मजदूरों को रेलवे फाटक के पास जमीन पर लेटाकर रोल करवाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वो इन मजदूरों पर लाठी बरसाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर जब वायरल हुआ, तब जाकर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: बरेली में पुलिस पर लगा एक बच्चे को बेरहमी से पीटने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि तपती धूप में जल रही सड़क पर इन पुलिसकर्मियों ने दोनों बेबस मजदूरों को लेटाकर उनसे पेट के बल परिक्रमा करवाई. इसके बाद भी उन्हें इन मजदूरों पर तरह नहीं आई और उन्होंने श्रमिकों पर लाठियां भी बरसाई. इस घटना के समय वहां मौजूद स्थानीय लोगों में से किसी ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद आनन-फानन में इन दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की बेरहमी के कई वीडियो इससे पहले भी सामने आ चुके हैं.