UP: इंसानियत हुई शर्मसार! जिसने अपने हाथों से पाल-पोसकर बड़ा किया, उसी कलयुगी बेटे ने चंद रुपयों के लिए मां की गला दबाकर की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

UP Shocker: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक कलयुगी बेटे (Son) ने चंद पैसों के लिए अपनी मां (Mother)  की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी हैं. वारदात के बाद पुलिस ने मृतक महिला के बेटे और उसकी पत्नी को  गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दस मई को बरेसर थाना क्षेत्र के बरेजी गांव में बुजुर्ग महिला का शव उसके घर के बाहर मिला था. पुलिस ने जब छानबीन की तब मामले  में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे ने की है.

वारदात को लेकर गाजीपुर के एडिशनल एसपी आर. डी. चौरसिया (R. D. Chaurasia) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला के तीन पुत्र हैं और महिला अपनी जमीन लगातार बेच रही थी. इस वजह से महिला का दूसरा बेटा रमेश नाराज रहता था और अपनी मां से जमीन बेचने से मिले पैसे की मांग करता था. महिला द्वारा पैसे नहीं देने पर उसने अपनी मां की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी. यह भी पढ़े: Nashik: शराबी बेटे ने की मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार वारदात वाले दिन उसकी मां जब उसके घर के पास से जा रही थी तो उसने अपनी मां से जमीन बेचने की बात पर बातचीत की. बातचीत के दौरान ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. दोनों के बीच झगड़ा बढ़ने के बाद रमेश गुस्से में आकार अपनी मां को घर में खींचकर जबरदस्ती ले गया और गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार उनके ऊपर कोई शक ना करें जब थोड़ा सन्नाटा हुआ तो उसके शव को उसने और उसकी पत्नी ने अपने बेटे की मदद से सड़क के किनारे छोड़ दिया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद रमेश समेत उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया हैं.