Ghaziabad Railway Station : उत्तर रेलवे के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों शातिर चोर ट्रेनों से यात्रियों के मोबाइल चुराते थे. जानकारी के मुताबिक़ रेलवे स्टेशन पर तीन लोग फटी हुई बैग के साथ इधर-उधर घूम रहे थे, ये तीनों लोग अच्छे कपड़े पहने हुए थे ,और ये अपनी बैग कुछ देर के लिए भी नहीं छोड़ रहे थे.
इन लोगों को देखकर जीआरपी को शक हुआ. तीनों को रोककर जीआरपी ने उन्हें बैग खोलने के लिए कहा, पहले वे बहाना बना रहे थे, लेकिन जब बाद में उन्होंने बैग खोला तो जीआरपी पुलिस भी देखकर हैरान रह गई. इनकी बैग में करीब 128 मोबाइल थे. ये भी पढ़े :RPF Ballarpur: स्टेशन से यात्रियों के मोबाइल चुरानेवाले चोर को धर-दबोचा, चंद्रपुर के बल्लारपुर आरपीएफ की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक़ आरपीएफ उत्तर रेलवे, बड़ोदा हाउस ने जीआरपी के साथ मिलकर ट्रेन में चोरी करनेवाले गिरोह को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है. जीआरपी गाजियाबाद के साथ टीम ने दिल्ली और गाजियाबाद के रेलवे स्टेशनों पर घश्त की. इस दौरान गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीन आरोपियों को पकड़ा गया.
तीनों आरोपियों के पास से पिछले 15 दिनों में विभिन्न ट्रेनों से चुराएं गए 128 मोबाइल जब्त किये गए है. जब्त किये गए फ़ोन की कीमत 35.20 लाख बताई जा रही है. मोबाइल मालिकों की खोजबीन अब की जा रही है.
इन आरोपियों ने जांच के दौरान बताया की सभी मोबाइल दिल्ली से निकलनेवाली और दिल्ली जानेवाली गाडियों से चुराएं गए है. यात्रियों के फ़ोन चार्जिंग करते समय या फिर यात्रियों के नींद में रहते हुए सभी मोबाइल चुराएं गए थे. अब चोरी किये गए मोबाइल के रिसीवर को खोजा जा रहा है. बताया जा रहा है की रिसीवर मोबाइल लेकर बांग्लादेश के बॉर्डर पर जाता था, इसके बाद इन फ़ोन को बांग्लादेश में बेचा जाता था.