प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) ह्यूस्टन ( Houston) में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अमेरिका में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में तकरीबन 50 हजार से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है. ह्यूस्टन शहर में 22 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी खुद व्हाईट हाउस ने जारी कर के दी. ऐसा पहली बार होगा जब नरेंद्र मोदी 'हाउडी मोदी' (Howdy, Modi) रैली को संबोधित कर रहे होंगे तो उसी समय मंच पर डोनाल्ड ट्रम्प भी मौजूद होंगें. अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन सिंघल ने इस इवेंट को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया है.
बता दें कि साल 2015 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. हाउडी' शब्द अंग्रेजी के 'हाउ डू यू डू' की शॉर्ट फॉर्म है. इससे पहले पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात फ्रांस में जी7 समिट में 26 अगस्त को हुई थी. यह कार्यक्रम यह दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए मजबूत द्विदलीय समर्थन को भी जाहिर करता है. दुनिया के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच रणनीतिक साझेदारी की पुन: पुष्टि करने और उनकी ऊर्जा तथा व्यापारिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने का बेहतरीन मौका होगा
US President Donald Trump will join Prime Minister Narendra Modi in "Howdy, Modi!" event in Houston on September 22, confirms White House
Read @ANI story | https://t.co/QhAkTMbgUk pic.twitter.com/8hO0sbPqrN
— ANI Digital (@ani_digital) September 15, 2019
पीएम मोदी और ट्रंप जिस कार्यक्रम में एक साथ नजर आएंगे उसका आयोजन टेक्सास इंडिया फोरम (TIF) जो कि एक गैर-लाभकारी संस्था उसने कराया है. यह ह्यूस्टन में स्थित है. भारत जी-7 का हिस्सा नहीं है लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने उसे विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था. अधिकारी ने कहा कि ट्रम्प ने तुरन्त ही प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था.