राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का शानदार स्वागत, गॉर्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का शानदार स्वागत हुआ. इसके बाद उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई.

राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत (Photo Credit-ANI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) का शानदार स्वागत हुआ. इसके बाद उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई. राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी प्रेसिडेंट का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने औपचारिक स्वागत किया इस मौके पर उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद थी. प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मोलनिया ट्रंप के साथ राजघाट के लिए निकल गए हैं यहां वे महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि देंगे. इसके बाद डोनल्ड ट्रंप दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे.

अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यह वार्ता कई मायनों में बेहद खास होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं. कई इलाकों में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. कई मार्गो पर सुबह से लेकर शाम और रात में अलग-अलग समय पर डायवर्जन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- भारत व अमेरिका 3 अरब के रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे: डोनाल्ड ट्रंप. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर-

राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार को फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर और उच्चस्तरीय अमेरिकी अधिकारियों के साथ कल सोमवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप साबरमती आश्रम गए. इसके बाद उन्होंने मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ 'नमस्ते ट्रंप' आयोजन में मंच साझा किया. इसके बाद वेआगरा गए जहां उन्होंने ताज महल का दीदार किया. ट्रंपआज मंगलवार को दिल्ली में हैं और उनके कई कार्यक्रम है. रात 10 बजे वह अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.

Share Now

\