India Pakistan Ceasefire Agreement: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा; जानें क्या कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण और तुरंत प्रभावी सीजफायर पर सहमति बन गई है.
India Pakistan Ceasefire Agreement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण और तुरंत प्रभावी सीजफायर पर सहमति बन गई है. ट्रंप के मुताबिक, यह समझौता अमेरिका की मध्यस्थता में हुई एक लंबी बातचीत के बाद संभव हो पाया. उन्होंने दोनों देशों को समझदारी और बुद्धिमानी दिखाने के लिए बधाई भी दी है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती इलाकों में लगातार तनाव बना हुआ है. ऐसे में युद्धविराम की इस घोषणा ने न केवल दोनों देशों के नागरिकों को राहत दी है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
हालांकि, भारत या पाकिस्तान की ओर से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस पहल को सकारात्मक संकेत मान रहा है.
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति?
'बुद्धिमानी और समझदारी का फैसला'
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया क्या लिखा?
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, "एक लंबी रात की बातचीत के बाद, जो अमेरिका द्वारा मध्यस्थता में हुई, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और त्वरित युद्धविराम पर सहमति जताई है। दोनों देशों को सामान्य समझ और जबरदस्त बुद्धिमानी दिखाने के लिए बधाई!"
शांति बहाली की उम्मीद जगी
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह समझौता धरातल पर भी लागू होता है, तो यह एक बड़ा कदम होगा. खासकर ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच रिश्ते तल्ख हैं और सीमा पर बार-बार झड़पें हो रही हैं. अमेरिका की ओर से बार-बार दोनों देशों के बीच शांति बहाल करने की बात की जाती रही है, लेकिन ट्रंप का यह सीधा दावा थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है.
भारत हमेशा से कहता आया है कि शांति तभी संभव है जब पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे. ऐसे में देखना होगा कि यह कथित सीजफायर कितना टिकाऊ साबित होता है.