US Capitol Violence: अमेरिकी कैपिटल परिसर हिंसा पर पीएम मोदी ने व्यक्त की चिंता, बोले- गैरकानूनी प्रदर्शनों से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को प्रभावित नहीं होने दिया जा सकता है
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2020 (US  Presidential Election 2020) के नतीजों पर खींचतान जारी है. राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके समर्थक हार मानने को तैयार नहीं हैं. डोनाल्ड ट्रंप दबाव बना रहे हैं कि चुनाव में धांधली हुई है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल परिसर में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वाशिंगटन में हुई हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी चिंता व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र में सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वाशिंगटन डीसी में हिंसा और उपद्रव की खबरों से उन्हें दुख पहुंचा है. सत्ता का ट्रांसफर सही और शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है. इस तरह के प्रदर्शनों के जरिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित नहीं होने दिया जा सकता है.' US Capitol Clash: भड़काऊ पोस्ट के बाद ट्विटर और फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट किया सस्पेंड.

पीएम मोदी का ट्वीट:

वहीं राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जो बाइडन (President-elect Joe Biden) ने कहा है कि, 'मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आह्वान करता हूं कि वह अपनी शपथ पूरी करें और संविधान की रक्षा करें और इस घेराबंदी को समाप्त करने की मांग करें.'

वॉशिंगटन में हिंसा के बीच फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. इस वीडियो में ट्रंप अपने समर्थकों को संबोधित करते दिख रहे हैं. वहीं, ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के तीन ट्वीट हटा दिए हैं जिसमें वह आपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इसके बाद 12 घंटे के लिए उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया.

एक ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से शांति की अपील भी की है, अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा, "मैं अमेरिकी कैपिटल में सभी से शांतिपूर्ण रहने की अपील करता हूं. हिंसा नहीं होनी चाहिए. याद रखें, हम कानून और व्यवस्था बनाए रखने वाली पार्टी हैं. कानून और महान पुरुषों व महिलाओं का सम्मान करें. धन्यवाद!"