Anti-CAA protest: शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों ने 2019 की आखिरी रात भी किया प्रोटेस्ट, राष्ट्रगान गाकर अपनी मांगो को दोहराया
नागरिकता संशोधन कानून ( Citizenship Amendment Act) पर देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा न्यू ईयर की रात को देखने को मिला. जहां लोग जश्न मना रहे थे. तो वहीं बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ठंड भरी रात पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्श कर रहे लोग हाथों में पोस्टर, तख्तियां और तिरंगे थे और राष्ट्रगान (National Anthem) गा रहे थे. दिल्ली की हाड कंपा देने वाली ठंड में कई महिलाएं पिछले 18 दिनों से बैठी हैं. कईयों के साथ छोटे बच्चे भी हैं. सभी सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी हो रही है और नागरिकता संशोधन कानून वापस लिए जाने की मांग कर रही है.
नई दिल्ली:- नागरिकता संशोधन कानून ( Citizenship Amendment Act) पर देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा न्यू ईयर की रात को देखने को मिला. जहां लोग जश्न मना रहे थे. तो वहीं बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ठंड भरी रात पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्श कर रहे लोग हाथों में पोस्टर, तख्तियां और तिरंगे थे और राष्ट्रगान (National Anthem) गा रहे थे. दिल्ली की हाड कंपा देने वाली ठंड में कई महिलाएं पिछले 18 दिनों से बैठी हैं. कईयों के साथ छोटे बच्चे भी हैं. सभी सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी हो रही है और नागरिकता संशोधन कानून वापस लिए जाने की मांग कर रही है.
बता दें कि इस 31 दिसंबर की रात को स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव भी शाहीनबाग पहुंचे थे. जहां उन्होंने ने कहा, ‘ मैं इस उम्मीद से आया हूं कि नए साल में कुछ अच्छा होगा. मैं यहां आया हूं क्योंकि मुझे बताया गया कि जामिया और एएमयू के बाद यदि आपको उम्मीद जगानी है तो शाहीन बाग जाइए. 15 दिसंबर को जामिया में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद CAA के विरोध में कई लोग मैदान में उतर गए हैं. इनका विरोध प्रदर्शन दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहीन बाग इलाके में जारी है. यह भी पढ़ें:- बीजेपी विधायक मदन दिलावर का विवादित बयान, कहा- CAA का विरोध कर रहे राहुल-सोनिया-प्रियंका गांधी समेत सभी देश के दुश्मन.
गौरतलब हो कि रविवार को लोगों के एक समूह ने शाहीनबाग थाने के बाहर प्रदर्शन किया था. जामिया नगर और शाहीनबाग के रहने वाले 32 प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए और प्रस्तावित देशव्यापी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और सीएए को वापस लेने की मांग की थी. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया था. बाद में प्रदर्शनकारी थाने के अंदर गए और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी गिरफ्तारियां दीं थी.