Urban Body Elections 2022: मध्य प्रदेश में भाजपा को फिर मिली नगरीय निकाय चुनाव में बढ़त
बीजेपी (Photo Credits PTI)

भोपाल 1 अक्टूबर : मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय के चुनाव में एक बार फिर भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है भाजपा के हिस्से में 46 में से 38 स्थानों पर जीत मिली है. यह चुनाव जीना लाखों में हुए थे उनमें अधिकांश जनजाति बाहुल्य थे. ज्ञात हो कि राज्य में 27 सितंबर को 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मतदान हुआ था. इन स्थानों पर शुक्रवार को मतगणना हुई और देर रात तक नतीजे घोषित कर दिए गए.

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए परिणामों के मुताबिक राज्य के 18 जिलों में चुनाव हुए हैं, नगरीय निकाय निर्वाचन में 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में आज हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के 417, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 250, बहुजन समाज पार्टी के 3, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 6, आम आदमी पार्टी के 7 और 131 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये हैं. प्रदेश के 46 निकायों में 814 पार्षद पद के लिये निर्वाचन हुआ है. यह भी पढ़ें : UNSC में भड़के अमेरिका ने रूस के खिलाफ लाया प्रस्ताव, भारत समेत 4 देशों ने बनाई दूरी

राज्य में जिन 46 नगरीय निकाय में चुनाव हुए थे उनमें से भाजपा ने 38 नगरीय निकायों में जीत दर्ज की है.