शिमला: नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने पांच महीने बाद कालका-शिमला ट्रेन (Kalka-Shimla Train) चलाई. इस दौरान स्पेशल ट्रेन में सिर्फ दो लोगों ने सफर किया, बाकी पूरी ट्रेन खाली रही. एनडीए की परीक्षा खत्म होने के बाद शाम को ये ट्रेन वापस सोलन के लिए रवाना होगी. अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि वापसी के समय ट्रेन में ज्यादा यात्री होंगे,
कालका-शिमला रेलवे के चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर अमर सिंह ठाकुर (Amar Singh Thakur) ने बताया, "सोलन से शिमला के बीच 47 किमी की दूरी तक ये विशेष ट्रेन चलाई गई. तब इसमें सिर्फ 2 लोगों ने यात्रा की. शाम को वापसी के समय ज्यादा लोगों के होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में 248 यात्रियों की क्षमता है."
एक आवेदक और यात्री अनुराग शर्मा ने कहा, "मैं सोलन से एनडीए परीक्षा में शामिल होने आया हूं. मैंने इस ट्रेन में यात्रा करने का फैसला किया क्योंकि यह बस की तुलना में अधिक आरामदायक और सुरक्षित है."
देखें वीडियो-
#WATCH: Two passengers arrived in Shimla from Solan via Kalka-Shimla railway line, the services which began today, to write National Defence Academy (NDA) exam. #HimachalPradesh pic.twitter.com/605iE6ngmL
— ANI (@ANI) September 6, 2020
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रेलवे के मध्य रेलवे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 23 विशेष ट्रेनें चलाएगा. पूरी तरह से आरक्षित ये विशेष ट्रेनें 4 सितंबर, 5 सितंबर और 6 सितंबर को चलेंगी.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश भर में JEE (Main) शुरू होने के कुछ दिनों बाद आज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है. यह परीक्षा पहले 19 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, जिसे COVID-19 लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था.
सामान्यतः यूपीएससी द्वारा एनडीए व एनए की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहली परीक्षा नहीं ली जा सकी. इसलिए कुछ समय पहले फैसला लिया गया था कि दोनों परीक्षाएं एक साथ आज ली जाएंगी.