Aadhaar Card Update: आधार कार्ड अपडेट के लिए अब लगेंगे ये दस्तावेज, जानिए पूरी लिस्ट

Aadhaar Card: यूआईडीएआई ने आधार नामांकन और अपडेट के लिए दस्तावेजों की नई सूची जारी की है, जो 2 जुलाई 2025 से लागू हो गई है.

Aadhar Card Updation

अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं, या नया आधार बनवाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार नामांकन और अपडेट के लिए जरूरी दस्तावेजों की एक नई सूची जारी की है, जो 2 जुलाई 2025 से लागू हो चुकी है. इस सूची में बताया गया है, कि किस तरह के दस्तावेज़ अब मान्य होंगे और उन्हें कैसे सत्यापित किया जाएगा.

आधार के लिए दस्तावेज़ों की नई नियमावली

यूआईडीएआई ने ‘आधार (नामांकन और अपडेट) प्रथम संशोधन नियम 2025’ के तहत नई लिस्ट जारी की है. अब कोई भी दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) या बैंक पासबुक आदि, जो पते का प्रमाण (POA) होते हैं, उन्हें डिजिटल या ऑफलाइन तरीके से यूआईडीएआई के सिस्टम द्वारा सत्यापित किया जाएगा. इसके अलावा, एक व्यक्ति को एक ही आधार नंबर मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए नियम और भी कड़े किए गए हैं.

एक व्यक्ति, एक आधार नंबर

यूआईडीएआई ने साफ कर दिया है, कि एक ही व्यक्ति के एक से ज्यादा आधार नंबर नहीं हो सकते है.अगर किसी के पास गलती से दो आधार हैं, तो जिस आधार नंबर में बायोमेट्रिक जानकारी (जैसे फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) पहले से रिकॉर्ड है, वही मान्य रहेगा और बाकी सभी आधार नंबर रद्द कर दिए जाएंगे. अगर किसी के दोनों आधार में बायोमेट्रिक डेटा (Biometric Data) नहीं है, तो जो आधार पहले जारी हुआ है, वही सही माना जाएगा.

कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी हैं?

आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई ने दस्तावेजों की नई सूची जारी की है, जो अब सभी नागरिकों पर लागू होगी — जैसे भारतीय नागरिक, अनिवासी भारतीय (NRI), ओसीआई कार्डधारक (OCI Cardholder), लंबी अवधि के वीजा (LTV) वाले लोग, 5 साल से ऊपर के बच्चे और विदेशी नागरिक. इन दस्तावेजों को चार श्रेणियों में बांटा गया है: पहचान का प्रमाण (POI), जो आपकी पहचान साबित करता है; पते का प्रमाण (POA), जो आपके रहने का पता दिखाता है, रिश्ते का प्रमाण (POR), जो किसी अभिभावक या परिवार के रिश्ते को साबित करता है और जन्मतिथि का प्रमाण (DOB) जिससे आपकी उम्र की पुष्टि होती है.

इन श्रेणियों के अनुसार सही दस्तावेज देना जरूरी है, ताकि आधार से जुड़ा काम आसानी से पूरा हो सके.

पासपोर्ट सबसे भरोसेमंद दस्तावेज

यूआईडीएआई के अनुसार, पासपोर्ट ऐसा एकमात्र दस्तावेज है, जिसे चारों श्रेणियों — पहचान, पता, रिश्ते और जन्मतिथि के प्रमाण के लिए मान्य माना जाता है. इसके अलावा कई अन्य दस्तावेज भी पहचान के लिए स्वीकार किए जाते हैं, जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र (जैसे किसी सरकारी कर्मचारी का आईडी कार्ड). वहीं, पते के प्रमाण के तौर पर आप वोटर आईडी, सरकारी बैंक (PSU) का पासबुक, किसान पासबुक, बैंक या पोस्ट ऑफिस का स्टेटमेंट और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज जमा कर सकते हैं. इन सभी दस्तावेजों को यूआईडीएआई द्वारा वैध माना गया है, और आधार अपडेट या नामांकन के समय इनमें से उपयुक्त दस्तावेज देना जरूरी है.

अन्य मान्य दस्तावेज़

यूआईडीएआई द्वारा जारी सूची में कुछ अन्य दस्तावेजों को भी मान्य माना गया है, जो विशेष परिस्थितियों में काम आते हैं. इनमें पेंशनर फोटो आईडी कार्ड, शादी का प्रमाणपत्र (Marriage Certificate), मान्यता प्राप्त स्कूल या यूनिवर्सिटी की मार्कशीट, और सरकार द्वारा जारी किए गए अन्य वैध प्रमाणपत्र शामिल हैं. यह दस्तावेज खास तौर पर रिश्ते, पहचान या जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में उपयोग किए जा सकते हैं. जरूरी है, कि दस्तावेज़ साफ और असली हों, ताकि आधार से जुड़ी प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के पूरी हो सके.

विदेशी नागरिकों के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़ जरूरी

यूआईडीएआई ने साफ किया है, कि नेपाल और भूटान के नागरिकों, विदेशी नागरिकों, ओसीआई कार्डधारकों और एलटीवी धारकों को आधार नामांकन या अपडेट के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़ देने होंगे.

आधार से जुड़ी अपडेट या नामांकन प्रक्रिया से पहले आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नई दस्तावेजों की पूरी लिस्ट आसानी से देखें सकते है. सही दस्तावेज़ जमा करने से आपका काम जल्दी और बिना परेशानी के पूरा हो जाएगा.

Share Now

\