UP: सपा नेता के बेटे ने स्टेयरिंग छोड़कर स्कॉर्पियो की छत पर किया पुशअप, पुलिस ने थमाया इतने रुपये का 'इनाम'

सोशल मीडिया पर फेमस होने का लालच एक युवक को महंगा पड़ा. दरअसल, 20 वर्षीय युवक का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह हाइवे पर चलती एसयूवी के छत पर चढ़कर पुश-अप्स कर रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान एसयूवी के अंदर कोई भी नहीं बैठा था.

एसयूवी पर स्टंट करना पड़ा महंगा (Photo Credits: Twitter)

सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस होने का लालच एक युवक को महंगा पड़ा. दरअसल, 20 वर्षीय युवक का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें वह हाइवे (Highway) पर चलती एसयूवी (SUV) के छत पर चढ़कर पुश-अप्स (Push-ups) कर रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान एसयूवी के अंदर कोई भी नहीं बैठा था. बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने इस मामले में संज्ञान लिया और युवक को 2500 रुपये का चालान जारी किया है. यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से युवक के किए गए चालान (Challan) की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'आपने कठिन काम किया है, यहां आपका इनाम है.'

रिपोर्ट के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के नेता कृष्णमुरारी यादव का बेटा उनकी महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी लेकर पुश-अप्स करते हुए वीडियो शूट कर रहा था. पुलिस के अनुसार, यह घटना पिछले हफ्ते की है. बहरहाल, ट्र्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में युवक के खिलाफ चालान जारी किया गया है. यह भी पढ़ें- Ghaziabad Viral Video: कंधे पर लड़की को बैठाकर इस महिला ने चलाया बुलेट, जानलेवा स्टंट देखकर उड़ जाएंगे होश.

देखें वीडियो-

वहीं, यूपी पुलिस द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में युवक माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में युवक कह रहा है, 'मेरा नाम उज्जवल यादव है. मैंने एक चलती कार पर खतरनाक स्टंट करते हुए एक वीडियो बनाया. भविष्य में इसे दोहराया नहीं जाएगा. मैं अपने व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं.'

Share Now

\