![Ghaziabad Viral Video: कंधे पर लड़की को बैठाकर इस महिला ने चलाया बुलेट, जानलेवा स्टंट देखकर उड़ जाएंगे होश Ghaziabad Viral Video: कंधे पर लड़की को बैठाकर इस महिला ने चलाया बुलेट, जानलेवा स्टंट देखकर उड़ जाएंगे होश](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/03/unnamed-44-380x214.jpg)
सोशल मीडिया पर गाजियाबाद (Ghaziabad) की लड़की का बाइक स्टंट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे खतरनाक स्टंट करती हुई दिखाई दे रही हैं. वायरल वीडियो में लड़कियों ने लाल रंग की सेम टी शर्ट पहनी हुई हैं, स्टंट में एक लड़की बुलेट चला रही है तो दूसरी उसके कंधे पर आराम से बैठी है. इस स्टंट का वीडियो काफी हैरान कर देने वाला है क्योंकि इतना बोझ अपने कंधे पर लेकर बाइक चलाना कोई आसान बात नहीं है, इस दौरान कुछ भी हो सकता है, बैलेंस बिगड़ सकता है. जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
इस वीडियो को एनबीटी ट्विटर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, इस वीडियो के वायरल होने के बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट टू विलर चलाने के लिए 1000 रुपये, स्टेट गवर्मेंट की परमिशन के बिना पब्लिक प्लेस पर ट्रायल्स और स्पीड में बाइक चलाने के लिए 5000 का जुर्माना, ड्राइविंग वेहीकल कंट्रोवेंशन सेक्शन 3 और सेक्शन 4 के लिए 4000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. यानी कुल मिलकर लड़कियों को इस जानलेवा स्टंट के लिए 11 हजार का जुर्माना भरना पड़ा.
देखें वायरल वीडियो:
#ghaziabad बुलेट पर युवतियों द्वारा स्टंट करने के विडियो के वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने किया ₹11000 का चालान @NBTDilli @ghaziabadpolice @Uppolice @Gzbtrafficpol pic.twitter.com/BcFhX87JBC
— Ankit tiwari (@ankitnbt) March 16, 2021
गाजियाबाद ट्रैफिक ने चालान किया शेयर:
तत्काल कार्रवाई अमल में लाते हुए उपरोक्त वाहन का ₹11000 का चालान किया गया ।
ट्रैफिक नियमों का पालन करें अपनी और दूसरों की जान को खतरे में न डालें- @Gzbtrafficpol pic.twitter.com/PZBYTH5kHg
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) March 16, 2021
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में ट्वीट कर कहा है कि, तत्काल कार्रवाई अमल में लाते हुए उपरोक्त वाहन का ₹11000 का चालान काटा गया है. उन्होंने लिखा, ट्रैफिक नियमों का पालन करें अपनी और दूसरों की जान को खतरे में न डालें. वीडियो में दिखाया गया स्टंट कोई भी ट्राय करने की कोशिश न करें, ये खतरनाक साबित हो सकता है.