उत्तर प्रदेश: बोर्ड एग्जाम में छात्रों को नकल करने की टिप्स दे रहे स्कूल प्रबंधक का वीडियो वायरल

स्कूल के प्रबंधक परीक्षा के दौरान किस तरह से छात्रों को नकल के बारे में टिप्स दे रहे हैं. वायरल विडियो जिले के मधुबन नगर पंचायत के हरिवंश मेमोरियल इंटर कॉलेज का है.

नकल करने की टिप्स दे रहे स्कूल प्रबंधक (Photo Credits-ANI)

उत्‍तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं. इस बीच मऊ (Mau) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक स्कूल के प्रबंधक परीक्षा के दौरान किस तरह से छात्रों को नकल के बारे में टिप्स दे रहे हैं. वायरल विडियो जिले के मधुबन नगर पंचायत के हरिवंश मेमोरियल इंटर कॉलेज (Harivansh Memorial Inter College) का है. इस वीडियो में मधुबन के हरिवंश मेमोरियल कालेज के प्रबंधक प्रवीन मल्ल खुलेआम छात्रों को नकल करने का तरीका बता रहे हैं. यह वीडियो जब अधिकारियों तक पहुंचा तो खलबली मच गई. वायरल वीडियो में प्रबंधक छात्रों को बता रहे हैं कि आप लोगों का सेंटर जिस कालेज में गया है, उससे पहले ही बात हो चुकी है. आपस में बात करके लिख लेना. जिसको जिस सवाल का जवाब आता होगा एक दूसरे को बता देना.

वीडियो में प्रबंधक कह रहे हैं, "सभी छात्र एक-दूसरे की मदद से नकल कर सकते हैं. जिसको जो भी प्रश्न का उत्तर आ रहा है, वह अपना करने के बाद दूसरे छात्रों की मदद कर दे." इसके साथ ही प्रबंधक ने छात्रों को यह भी टिप्स दिए कि अगर एग्जाम अच्छा नहीं गया तो कॉपी के अंदर सौ, दो सौ रुपये डाल दे क्योंकि कॉपी जांचने वाले जल्दीबाजी में कॉपियां जांचते हैं. पैसा मिलने पर वह पास होने भर के नंबर जरूर दे देंगे.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: युवक की मौत मामले में 3 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा, एसआई निलंबित. 

यहां देखें वायरल वीडियो-

वीडियो में प्रबंधक कह हैं कि मुंह से एक दूसरे को सवालों का जवाब बताना नकल होता है क्या? डरना मत एक दूसरे की मदद कर देना. कोई सवाल मत छोड़ना. अगर बात करते हुए कोई शिक्षक टोके और एक थप्पड़ मार दे तो मार खा लेना. विरोध मत करना. विरोध किया तो शिक्षक तुम्हारे खिलाफ हो जाएंगे. अगर शिक्षक तुम्हारे खिलाफ हुए तो पूरे विद्यालय का नुकसान हो जाएगा. सेंटर में सेटिंग की है धैर्य से परीक्षा देना.

विडियो वायरल होने बाद जिला प्रशासन में हलचल मचा हुआ है. एक तरफ जहां नकल पर नकेल कसने के लिए अधिकारी विशेष ध्यान दे रहे हैं तो वहीं इस तरह के वीडियोज किसी दूसरी ही और इशारा कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने मामले में संज्ञान लिया है. मामले की जांच जारी है. उत्तर प्रदेश में इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं.

Share Now

\