Baghpat Shocker: यूपी के बागपत में दो लोगों ने दिव्यांग युवक को कमरे में बंद कर पिटबुल से कटवाया, हालत गंभीर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान; VIDEO
बागपत में क्रूरता का के मामला सामने आया है. जिसके सुनने के बाद आपको गुस्सा आ जायेगा. यहां दो युवकों ने एक दिव्यांग युवक कोगणेश पंडाल से उठाकर एक कमरे में ले जाकर पहले उसके साथ मारपीट की. इससे भी उनका दिल नहीं भरा तो उन लोगो ने कमरे में पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया. जिसके काटने से वह जख्मी हो गया है.
Baghpat Shocker: उत्तर प्रदेश के बागपत में क्रूरता का के मामला सामने आया है. जिसके सुनने के बाद आपको गुस्सा आ जायेगा. यहां दो युवकों ने एक दिव्यांग युवक कोगणेश पंडाल से उठाकर एक कमरे में ले जाकर पहले उसके साथ मारपीट की. इससे भी उनका दिल नहीं भरा तो उन लोगो ने कमरे में पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया. जिसके काटने से वह जख्मी हो गया है. दिव्यांग युवक की हालत गंभीर होने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवया गया है. जहां पर दिव्यांग युवक का इलाज चल रहा है.
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी खेकड़ा, प्रीता ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के बारे की जानकारी देते हुए बताया कि थाना खेकड़ा में दिव्यांग अनिल ने तहरीर दी कि सोमवार शाम सतीश और अनुज ने उसके ऊपर अपने पालतू पिटबुल कुत्ते को छोड़ दिया. कुत्ते ने उसे काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिवार वालों की शिकायत के बाद दोनों में पुलिस ने एक आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दोसोरे की तलाश हैं. यह भी पढ़े: Stray Dog Attack in Hyderabad: हैदराबाद में आवारा कुत्ते का आतंक, घर के बाहर खेल रहे 10 वर्षीय बच्चे पर किया हमला (Watch Video)
युवकों ने दिव्यांग युवक से कटवाया:
जानें पिटाई की वजह:
दिव्यांग युवक के परिजनों ने बताया कि अनिल की गलती केवल इतनी थी कि उसने सोमवार देर शाम आरोपियों द्वारा मौहल्ले में शराब पीकर गाली-गलौज किए जाने का विरोध किया था. जिसकी बात उन लोगों को नागवार लगी और बदला लेने के लिए उसके साथ यह ज्यादती की.. परिवार वाले चाहते हैं कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.