कानपुर (उत्तर प्रदेश), 28 दिसंबर: कानपुर (Kanpur) में टोल प्लाजा के एक कर्मी ने एक नवजात बछड़े को गोद लेकर इंसानियत की एक नई मिसाल पेश की है. एक चलती लोडर में गाय ने इस बछड़े को जन्म दिया था, जिसके बाद बछड़ा वहीं टोल प्लाजा के पास गिर गया था. कर्मी की नजर उस पर पड़ी और उसने उसे पालने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली. यह घटना शनिवार की है. कानपुर देहात जिले के अकबरपुर (Akbarpur) इलाके में बारा टोल प्लाजा में से होकर एक लोडर कानपुर की तरफ आ रहा था.
टोल प्लाजा के कर्मियों ने कहा कि उन्होंने चलती लोडर गाड़ी से एक बछड़े को गिरते देखा और उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने ड्राइवर को इसके बारे में बताना चाहा, लेकिन गाड़ी वहां से तेज गति से निकल गई. हालांकि बाद में सीसीटीवी फुटेज की मदद से कर्मियों ने इटावा में ड्राइवर की पहचान कर ली.यह भी पढ़े: सांसदों ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर अमेरिका के फैसले को पलटने का अनुरोध किया.
प्लाजा के मैनेजर मनोज शर्मा (Manoj Sharma) ने कहा, "ड्राइवर ने माना कि इटावा जाने वाली इस गाड़ी में एक गर्भवती गाय थी, लेकिन बाद में जब उसे वापस आकर बछड़े को ले जाने की बात कही गई, तो उसने इनकार कर दिया. उसने कहा कि टोल प्लाजा के स्टाफ ही उसे गोद ले लें."
उन्होंने आगे कहा, "हम बछड़े की पूरी देखभाल कर रहे हैं और आगे भी करना जारी रखेंगे. इस जिम्मेदारी को लेकर सभी स्टाफ मेंबर्स खुश हैं."