UP: पैसे के लिए दोस्त की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

लखनऊ जिले के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोस्त की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने दोस्त राम अचल को शराब पिलाई और फिर रॉड से पीट-पीट कर मार डाला और उसके शव को पास के कुएं में फेंक दिया.

गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ, 10 फरवरी : लखनऊ जिले के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोस्त की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने दोस्त राम अचल को शराब पिलाई और फिर रॉड से पीट-पीट कर मार डाला और उसके शव को पास के कुएं में फेंक दिया. इसके बाद तीनों लापता हो गए.

पुलिस की जानकारी के अनुसार, "आरोपियों की पहचान राम सुफल (30), राकेश कुमार (25), अनुराग उर्फ सचिन सिंह (20), सभी निवासी हुलास खेड़ा मोहनलालगंज के रूप में की गई है और भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 201, 34, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है." यह भी पढ़ें : Vande Bharat Train: महाराष्ट्र में तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई वंदे भारत ट्रेन

पुलिस के मुताबिक, रामाचल कैब ड्राइवर था और उसकी अपनी कार थी. एक फरवरी को उसने अपनी पत्नी को एक बुकिंग के बारे में सूचित किया और निकल गया. तीन दिन बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसकी पत्नी सुमन ने चार फरवरी को मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस ने मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और समय पर मिली सूचना के आधार पर आरोपी को नाहर पुलिया के मऊ के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पैसे के लिए अपराध किया है. उन्होंने राम अचल की लोहे की रॉड से हत्या कर दी और उसके शव को पास के एक कुएं में फेंक दिया. उन्होंने 1 लाख रुपए में एक जौहरी के पास कार गिरवी रख दी और पैसे लेकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित राम अचल का शव कुएं से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Share Now

\